Answer for सोल्डरिंग आयरन (Soldering Iron) क्या होता है और ये किस काम आता है

इलैक्ट्रॉनिक मैकेनिक के लिए सबसे आवश्यक औजार है सोल्डरिंग आयरन। इलैक्ट्रॉनिक कार्यो के लिए 15 से 150 वाट तक के सोल्डरिंग आयरन प्रयोग किये जाते हैं। ट्राँसिस्टर तथा आई० सी० परिपथ के लिए 15 या 25 वाट का सोल्डरिंग आयरन प्रयोग किया जाता है।

Back to top button