Answer for स्कर्ट ब्लॉक् किसे कहते है

स्कर्ट्स बहुत डिज़ाइनों में बनती हैं। सादा चुन्नटों (Gathers) वाली, प्लीट्स वाली, इन्वर्टिड प्लीट्स वाली, बॉक्स प्लीट (Box Pleat) वाली, आदि कई डिज़ाइनों की बनती हैं। डिवाइडिड प्लीटिड स्कर्ट तथा सरकुलर स्कर्ट भी होती हैं। डिवाइडिड प्लीटिड तो जैसा नाम से ही स्पष्ट है, विभक्त अर्थात् दोनों टांगों में अलग-अलग तथा आसन तथा Belt से जुड़ी हुई, प्रायः खेलने वाली लड़कियों व महिलाओं के काम आती हैं। सरकुलर स्कर्ट अम्ब्रेला कट होती है। इसके घर में कोई सीम नहीं होती है। केवल कमर में वैल्ट, साइड में प्लैकिट (Placket) तथा नीचे को ओर टर्निंग (Turning) होती है। इन सब स्कर्ट्स के अलावा आजकल स्ट्रेट स्कर्ट का भी चलन है। यह कमर से लेकर पूरी लम्बाई तक फिट होती है। कमर से हिप तक की साइड में शेप तथा फिर नीचे तक सीधी होती है जैसा की चित्र से स्पष्ट होता है। इसका ड्राफ्ट नाप के अनुसार तैयार करें। फिर पैटर्न काटें और फैब्रिक पर रखकर ले आऊट करें। ले आऊट करने के बाद फैब्रिक काटें और सिलकर स्कर्ट तैयार करें। बाकी स्कर्ट्स के ड्राफ्ट आगे ड्राफ्टिंग में दिए गए हैं तथा बनाने व काटने की विधि तथा Estimation का तरीका उसमें बताया गया है।

Back to top button