Answer for स्क्रू ड्रायवर क्या होता है ?

स्क्रू ड्रायवर किसी भी इलेक्ट्रिशियन के लिये एकस्क्रू ड्रायवर बहुपयोगी औजार होता है। इलेक्ट्रिकल कार्यों में इसका उपयोग स्क्रू को खोलने तथा कसने के लिये किया जाता है। इसके ऊपरी भाग में लकड़ी या प्लास्टिक का हेण्डल लगा हुआ होता है। इसकी लंबाई हेण्डल से नीचे नापी जाती है। यह सामान्यतः 10, 15, 20, 25 तथा 30 से.मी. साईज के उपलब्ध हैं

स्टील स्केल (STEEL SCALE)
इसका उपयोग किसी चीज की लंबाई नापने के लिये किया जाता है। इसके एक तरफ के दोनों सिरों पर से.मी. – व इंच के निशान लगे हुये होते हैं।

हथौड़ा (HAMMER)
हथौड़े सामान्यत: कास्ट आयरन या स्टील से बनाये जाते हैं। मार्केट में हथौड़े वजन तथा भिन्नभिन्न आकार के अनुसार मिलते हैं। इलेक्ट्रिकल संबंधी कार्यों के लिये सामान्यत: विभिन्न आकारों वाले तथा 200, 400, 800 ग्राम वजन वाले हथौड़ों का उपयोग किया जाता है। कुछ विशेष आकृति वाले हथौड़े निम्न है

बाल पिन हैमर (BALL PIN HAMMER)
इस प्रकार के हैमर का ऊपरी सिरा गोल होने के कारण इसे बाल पिन हैमर कहा जाता है। इसका उपयोग सामान्यतः छिन्नी (चिजल्स), रावल प्लग टूल बाल पिन हैमर पर या किसी अन्य स्थानों पर भारी चोट देने के लिये किया जाता है।

क्रॉस पिन हैमर (CROSS PIN HAMMER)
क्रॉस पिन हैमर | इस प्रकार के हथौड़े के एक तरफ का सिरा चपटा और नुकीला तथा दुसरा सिरा गोल तथा भारी होता है। इसका उपयोग बहुत जगहों पर किया जाता हैजैसे कीलें ठोकने में तथा रिबिटिंग में

Back to top button