Answer for स्टाइल लाइन’ का कैसे उपयोग करना चाहिए

एक Style line ऐसी बाउण्ड्रीलाइन मानी जाती है जो कि दो तुलनात्मक फैब्रिक के किनारे तथा फैब्रिक सिलने के बाद उसके किनारों (Edges) पर सिलाई के निशान दिखाई देते हों जैसे गले की फिनिशिंग, waist line और नीचे का मोड़ा हुआ किनारों की सिलाइयां जो कि देखने वालों को कोई शेप दिखाई दें उसे ही Style line माना जाता है। Style line ऐसे रूप में प्रयोग होती है जहाँ पर कि Garment सिलने के बाद उसकी जो शेप सामने आए और कस्टमर को वह Attract करे, वास्त व में वहीं Style line कहलाती है। वास्तव में वस्त्र की शेप या Style line बनती तो डार्ट, प्लीट या टक्स के द्वारा है किन्तु इसमें उनको शामिल नहीं माना जाता। इनको गारमेंट में प्रयोग के बाद ही वस्त्र की अच्छी-सी जो Style दिखाई देती है उसी को Style line कहते हैं। यह निश्चित हो जाता है कि कमर लाइन तक आप डार्ट का प्रयोग करेंगे और वहाँ पर ही कमर को कम करने के लिए गोलाई की शेप दी जाती है अतः यही Style line कहलाती है।

Back to top button