Answer for स्टोनवेयर क्या होता है

इनको रिफैक्टरी क्ले में, टूटे फूटे चीनी के बरतन तथा पत्थर का चूरा आदि मिला कर बनाया जाता है। इसका बहुत ऊँचे तापमान पर पकाया जाता है। स्टोनवेयर कठोर, अधिक चलने वाले, पानी न सोखने वाले तथा घने ढांचे वाले होते हैं। इसके बनाने में मुख्य घटक हैं; सिलिका (Silica) लगभग 76% जिसमें 24% अलुमिना होता है। अन्य घटक जैसे पत्थर का चूरा, रेता तथा चीनी के बरतन आदि बहुत कम प्रतिशत में होते हैं। इसमें कुछ प्रतिशत आयरन ऑक्साइड को मिलाया जाता है। यह अपारदर्शी, बिना छिद्रों के तथा तेजाब और कोरोज़न (Corrosion) से बचाव की क्षमता रखने वाले होते हैं। स्टेनवेयर पाइपों को सीवरों (Sewers) में प्रयोग किया जाता है।

Back to top button