Answer for स्नेहक किसे कहते है ?

घर्षण प्रतिरोध को कम करने के लिए सतहों के बीच प्रविष्ट कराया जाने वाला कम घर्षण गुणांक वाला पदार्थ स्नेहक (lubricant) कहलाता है।

गुणधर्म Properties
विभिन्न स्नेहकों की अपनी विभिन्न विशेषताएँ होती हैं। एक अच्छे स्नेहक में निम्नलिखित गुणधर्म अवश्य होने चाहिए, जिससे वह स्नेहन करने वाले भागों की रक्षा कर सके।

श्यानता Viscosity
किसी तरल पदार्थ के बहने वाले गुण को श्यानता (viscosity) कहते हैं। जो स्नेहक पतले होते हैं उनकी श्यानता कम नं. की होती है। गाढ़े स्नेहक अधिक नं. की श्यानता के होते हैं। इस श्यानता का निर्धारण SAE मानक संस्था करती है।

तैलीयता Oiliness
किसी स्नेहक में सतह को गीला करने व चिकनाहट पैदा करने का गुण तैलीयता कहलाता है। इसी गुण के कारण सुगमता से दो भाग आपस में फिसलकर चलते हैं।

फ्लैश प्वॉइण्ट Flash Point
किसी स्नेहक के लिए वह तापक्रम जिस पर वह भाप के समान उड़ने को हो तथा जलती तीली पास लाने पर तेल की सतह पर जलने की चमक-सी उत्पन्न हो, प्वॉइण्ट तापक्रम उस स्नेहक का फ्लैश प्वॉइण्ट कहलाता है।

Back to top button