Answer for स्पार्क इग्नीशन इंजन क्या होता है

यह पद स्पार्क इग्नीशन इंजन अन्तः दहन इंजनों से सम्बन्धित है, जिनमें पेट्रोल या गैस ईंधन के रूप में प्रयुक्त होते हैं। पेट्रोल इंजन हल्के होते हैं तथा उच्चतर गति प्राप्त कर लेते हैं। स्पार्क इग्नीशन इंजन को ही पेट्रोल इंजन भी कहते हैं। इन इंजनों में पेट्रोल एवं वायु के मिश्रण को दहन कक्ष में सम्पीडित करके स्पार्क प्लग के द्वारा प्रज्वलित (Ignite) करके शक्ति उत्पन्न की जाती है। इसी कारण इस प्रकार के इंजन को स्पार्क इग्नीशन इंजन कहा जाता है। ये इंजन (स्पार्क इग्नीशन इंजन), ऑटो चक्र सिद्धान्त पर कार्य करते हैं

Back to top button