Answer for हमे मेजपोश तथा टेबल नैपकिन कैसे लेने चाहिए

सारे मैचिंग की वस्तुओं के साथ मेज के लिए तथा डाइनिंग टेबल के लिए मैचिंग के ही दोनों कपड़े भी लेने चाहिएं। टेबल मैट्स तथा टेबल नैपकिन तो मिलते-जुलते लेने चाहिएं। नैपकिन पर छोटी-छोटी साइड में लेस हो अथवा छोटी बूटियां पेन्टिंग की या कढ़ाई की हों तो सुन्दर लगती हैं। ऐसे ही टेबल क्लॉथ भी पेन्टिंग या कढ़ाई का लेना चाहिए। टेबल मैट्स व टेबल क्लॉथ एक ही कपड़े के हों तो ही अच्छा रहता है तथा नैपकिन थोड़े से अलग ले सकते हैं।

Back to top button