Answer for हाइड्रॉलिक गवर्नर कितने प्रकार के होते है ?

इस प्रकार के गवर्नर में इंजन की चाल नियन्त्रित रखने के लिए डीजल सप्लाई के समय कण्ट्रोल रॉड पर हाइड्रॉलिक दबाव का प्रयोग किया जाता है। इस गवर्नर में चार मुख्य भाग होते हैं
1. हाइड्रॉलिक पम्प,
2. कण्ट्रोल प्लंजर,
3. संकुचित मुख तथा
4. प्लंजर स्प्रिंग।
जब इंजन चलता है, तो उसकी चाल के अनुरूप हाइड्रॉलिक पम्प चलता है तथा वह तेल का उसी अनुपात में दबाव कण्ट्रोल प्लंजर पर डालता है। कण्ट्रोल प्लंजर, जोकि एक स्प्रिंग के साथ फिट रहता न पम्प की कण्ट्रोल रॉड से भी सम्बन्धित रहता है। इसलिए जब कण्ट्रोल प्लंजर पर तेल का दबाव पड़ता है, तो कण्ट्रोल रॉड की स्थिति बदलती है। इससे डीजल सप्लाई में डीजल की मात्रा पर भी अन्तर पड़ता है, जिससे इंजन को डीजल की सप्लाई अधिकतम तथा न्यूनतम चाल पर नियन्त्रित रहती है।

Back to top button