Answer for हाथ उपकरण और बिजली उपकरण क्या है?

कार्यशालाओं में विभिन्न प्रक्रियाओं को सम्पन्न करने के लिए बहुत से हस्त एवं शक्ति औजारों का उपयोग किया जाता है, जिनकी सहायता से हम उत्पादन में उत्कृष्ठता ला सकते हैं। इन औजारों का मुख्य उपयोग कार्यशाला या उत्पादन में चिन्हन करने, मापन करने एवं कर्तन करने में किया जाता है। किसी भी उत्पादन प्रक्रम में चिन्हन, मापन एवं कर्तन तीनों ही आवश्यक पद हैं। इन्हीं की परिशुद्धता ही प्रक्रम को उत्कृष्ठता प्रदान करती है। प्रस्तुत अध्याय में ऐसे ही हस्त एवं शक्ति औजारों को एकत्रित किया गया है ताकि प्रशिक्ष इनके उपयोग से भली-भाँति परिचित हो सकें एवं भविष्य में उत्पादन कार्य या कार्यशाला में कार्य करते समय किसी भी प्रकार की अव्यवस्था का सामना न करना पड़े।

चिन्हन योजना
बाजार में उपलब्ध मूल कच्चे पदार्थ (basic raw material) को उपयोगी वस्तु (useful object) में बदलने के लिए उसको विभिन्न स्थानों पर कर्तन करके अतिरिक्त धातु को हटाया जाता है। चिन्हन योजना के अन्तर्गत सर्वप्रथम धातु को हटाने से पहले बेसिक स्टॉक (basic stock) पर चिन्हन कर लिया जाता है, जिससे यह मालूम हो जाए कि किस भाग से कितनी धातु को हटाना है। इसके लिए वस्तु की ड्रॉइंग के अनुसार कार्यखण्ड पर केन्द्र बिन्दु, केन्द्र रेखा, बाउण्ड्री लाइन्स आदि खींच ली जाती हैं। इसी कार्य को चिन्हन योजना (marking scheme) कहते हैं। इसके मूल में धातु का सर्वाधिक उपयोग किया जाना होता है। चिन्हन योजना को अपनाकर उसके अनुसार कार्य करने से धातु के अपव्यय को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सकना सम्भव हो जाता है। चिन्हन जितना अधिक यथार्थ (accurate) होगा। जॉब उतना ही अच्छा व यथार्थ बनेगा तथा उसके अस्वीकृत (reject) होने की सम्भावना भी उतनी ही क्षीण (कम) रह जाएगी।

Back to top button