Answer for हाथ की मशीन पर कार्य करते समय बैठने की स्थिति कैसी होनी चाहिए

1. हाथ की मशीन पर कार्य करते समय सर्वप्रथम मशीन को चौकी पर रखें जो बैठने के स्थान से 8″ ऊँची हो।
2. कटिंग के लिए एवं प्रैसिंग के लिए बोर्ड का प्रयोग करें। जिसकी ऊँचाई 6″ होती है। यह बोर्ड सीधे हाथ पर होना जरूरी है।
3. न तो तन कर कार्य करें और न ही झुक कर। दोनों ही दशाओं में या तो शरीर अकड़ जाएगा या रीढ़ की हड्डी गोल हो जाएगी। उसमें दर्द होगा।
4. इंचीटेप ढूंढना न पड़े, इसलिए गले में डालें, ट्रेसिंग व्हील, चॉक, मशीन के सीधे हाथ पर दराज में (जो कि हत्थी के नीचे होता है) तथा कैंची भी दांए हाथ पर या मशीन की आर्म (Arm) के नीचे रखना चाहिए ताकि कार्य करते समय कुछ भी ढूढ़ना न पड़े।
5. मशीन का निरीक्षण करें ऊपर-नीचे के धागों का तनाव सन्तुलित होना चाहिए।
6. सुई में धागा लाने तक ऊपर के पूरे सिस्टम के अनुसार ही लाए। अर्थात्
(i) फेस प्लेट के ऊपर वाले कट में
(ii) भेंड टैन्शन डिवाइस में
(iii) नथ
(iv) भेंड गार्ड या कुंडी में और अन्त में सुई में डालना उचित है।
7. यदि बारीक कपड़ा सिलना हो तो ऊपर-नीचे पेपर लगाने के लिए पेपर की पट्टियाँ काट कर रख लें। ताकि सिलाईयों में चुन्नट न आने पाए।
8. मशीन पर यदि मोटा कपड़ा सिलना है तो साबुन या मोमबत्ती का टुकड़ा भी रखें ताकि मोटे स्थान पर मोम घिस लें अन्यथा सुई टूट जाएगी।
9. सुई व पैर का गज नीचे की ओर से अवश्य पोंछ लें अन्यथा कपड़े में उसका कालापन लग जाएगा।

Back to top button