Answer for हार्ड डिस्क में पासवर्ड चेंज कैसे किया जाता है

यदि आप हार्ड डिस्क पासवर्ड को बदलना चाहते हैं तो आपको निम्न प्रक्रिया से गुजरना होगा- कम्प्यूटर को बंद करें और पांच सेकेंड के बाद इसे फिर से ऑन करें।

⇨ जब स्क्रीन पर पासवर्ड का प्रॉम्पट आये तो यहां पर सही पासवर्ड टाइप करें और स्पेसबार को दबायें।

⇨ अब नये पासवर्ड को टाइप करें और फिर से स्पेसबार को दबायें। यहां पर आप इस बात को याद रखें कि पासवर्ड सात अक्षरों से ज्यादा का नहीं होना चाहिये।

⇨ नये पासवर्ड को वैरीफाई करने के लिये फिर से टाइप करें और एंटर की को दबायें।

हार्ड डिस्क पासवर्ड को रिमूव करना
⇨ यदि आप हार्ड डिस्क पासवर्ड को रिमूव करना चाहते हैं तो आपको निम्न प्रक्रिया से गुजरना होगा२ कम्प्यूटर को बंद करें और कम से कम पांच सेकेंड के बाद इसे ऑन करें।
⇨ जब स्क्रीन पर पासवर्ड का प्रॉम्पट आये तो करेंट पासवर्ड टाइप करके स्पेसबार को दबायें और इसके बाद एंटर की को दबायें। पासवर्ड रिमूव हो जायेगा।

Back to top button