Answer for हेम Hem क्या होती है और ये कितने प्रकार के होते है ?

पतली चादर से बने जॉब के किनारों पर तेज धार (sharp edges) बन जाती है तथा उनकी सामर्थ्य भी कम होती है। अत: ऐसे कन्टेनरों को सामर्थ्य देने के उद्देश्य से तथा किनारों को सुरक्षित बनाने के लिए उन्हें मोड़ दिया जाता है। इन मोड़े हुए-किनारों को हेम (hem) कहते हैं। हेम बनाने से जॉब की सुन्दरता भी बढ़ जाती है।

प्रकार Types
हेम निम्न प्रकार की होती हैं सिंगल हेम Single Hem चादर को एक बार मोड़कर बनाई गई हेम ही सिंगल हेम कहलाती है। साधारणत: मोटी चादरों को एक बार मोड़कर बनाई जाती है। यह सीधी तथा सुन्दर होती है।

डबल हेम Double Hem
पतली चादरों द्वारा बनाए गए जॉब में किनारों को दोबारा मोड़ (double folding) दी जाती है। इससे हेम की मोटाई अधिक बन जाने से यह अधिक मोटी, अधिक सुरक्षित तथा अधिक सामर्थ्यवान् हो जाती है।

वायर्ड एज Wired Edge
जॉब को अधिक सामर्थ्य प्रदान करने के लिए किनारे पर चादर में एक माइल्ड स्टील का तार लपेट दिया जाता है। इससे किनारों की सुन्दरता तथा सामर्थ्य दोनों ही बढ़ जाती हैं।

Back to top button