Answer for हैंड फाइल क्या होती है

हैंड फाइल
Hand File यह रेती भी फ्लैट रेती के समान आयताकार सेक्शन (Section) की होती है। इसकी चौड़ाई समस्त लम्बाई में एक समान होती है। प्वॉइण्ट की ओर की 1/3 लम्बाई मोटाई में टेपर होती है। इसकी एक कोर (Edge) पर सीधे सिंगल कट दाँते होते हैं जबकि दूसरी एज बिना दाँतों की होती है। इस एज को सुरक्षित कोर (Safe Edge) कहते हैं। यह सुरक्षित कोर रेती की फ्लैट सतह को खड़ी अवस्था में जॉब को साइड से रेती करने में सहायता देती है तथा जिस सतह पर सेफ एज चलती है वह सतह खराब नहीं होती।

Back to top button