Answer for हॉलो पंच क्या होता है

हॉलो पंच Hollow Punch ये पंच अन्दर से खोखले होते हैं तथा मुलायम पदार्थों में बड़े छिद्र करने के काम आते हैं। इसके प्वॉइण्ट वाले भाग की परिधि को चारों ओर से ग्राइण्ड करके धारदार बना दिया जाता है। इसको चमड़े की शीट, रबड़ की शीट, लैदराइट या गत्ता आदि में सुराख करने के लिए प्रयोग किया जाता है।

Back to top button