Answer for 802.1x ऑथैन्टीकेशन किसे कहते है

वायरलेस नेटवर्किंग तकनीक को प्रयोग करने के लिए आपको सबसे पहले विंडोज़ एक्सपी में पहचानक प्रक्रिया (authentication) को 802.1x उपकरणों के संदर्भ में सक्रिय करना होगा।

इसके लिए आप स्टार्ट बटन पर क्लिक करके कंट्रोल पैनल को. खोलें और उसमें दिए हुए आइकन नेटवर्क कनेक्शंस पर डबल क्लिक करें। इसके पश्चात आप जिस कनेक्शन के लिए IEEE 802.1x ऑथैन्टीकेशन को सक्रिय या निष्क्रिय करना चाहते हैं उस पर माउस प्वाइंटर ले जाकर राइट क्लिक करें और जब इसका शार्टकट मीनू आपके सामने आ जाए तो इसमें दिए हुए प्रॉपर्टीज़ कमांड पर क्लिक कर दें।

प्रॉपर्टीज़ कमांड के क्रियान्वित होने से इसका डायलॉग बॉक्स आपके सामने आएगा। आप इसमें दिए हुए Authentication नामक टैब को खोलें। – इस टैब के खुलने पर आप प्रक्रिया को सक्रिय करने के लिए इसमें दिए हुए विकल्प नेटवर्क एक्सेस कंट्रोल यूज़िंग IEEE 802.1x नामक चैक बॉक्स को स्लेक्ट करें। डिफॉल्ट सेटिंग की वजह से यह चैक बॉक्स स्लेक्ट अवस्था में होता है।

यदि आपको ऑथैन्टीकेशन प्रक्रिया को डिसैबल अर्थात निष्क्रिय करना है तो स्लेक्ट किए हुए चैक बॉक्स पर दोबारा क्लिक करें और इसे निष्क्रिय कर दें।

• ऑथैन्टीकेशन टैब में आप EAP टाइप भाग में जाकर एक्सटेंसेबल ऑथैन्टीकेशन प्रोटोकॉल टाइप को क्लिक करें जिसे इस कनेक्शन के साथ प्रयोग किया जाएगा।

– यदि आपने EAP टाइप के अंतर्गत स्मार्ट कॉर्ड OR अदर्श सर्टीफिकेट को स्लेक्ट किया है तो आप अतिरिक्त प्रॉपर्टीज़ को प्रॉपर्टीज़ बटन पर क्लिक करके इस तरह से कॉन्फीगर कर सकते हैं

• यदि आप स्मॉर्ट कॉर्ड के लिए ऑथैन्टीकेशन चाहते हैं तो इसमें दिए हुए विकल्प यूज़ माई स्मॉर्ट कॉर्ड को क्लिक करें। यदि आप सर्टीफिकेट के लिए यह ऑथैन्टीफिकेशन चाहते हैं तो इसमें दिए हुए विकल्प यूज़ ए सर्टीफिकेट ऑन दिस कम्प्यूटर पर क्लिक करें।

– सर्टीफिकेट के लिए कम्प्यूटर अभी तक वैध है या नहीं इसकी जानकारी हेतु वैलीडेट सर्वर सर्टीफिकेट चैक बॉक्स पर क्लिक करें। यदि आप स्मॉर्ट कॉर्ड या सर्टीफिकेट के संदर्भ में अलग प्रयोगकर्ता का नाम इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसमें दिए हुए विकल्प यूज़ ए डिफ्रेंट यूज़रनेम फॉर द कनेक्शन चैक बॉक्स पर क्लिक करें।

नेटवर्क के अंतर्गत कम्प्यूटर यूज़र के लॉग ऑफ होने की अवस्था में ऑथैन्टीकेशन के लिए कहां पर प्रयास करें खासतौर पर उस समय जब प्रयोगकर्ता के संदर्भ में कोई सूचना उपलब्ध नहीं है तो इनमें से किसी एक कार्य को करें

यूज़र के लॉग ऑफ होने के अवस्था में नेटवर्क में कम्प्यूटर ऑथैन्टीकेशन के लिए कहां कोशिश करें इस बात को निर्धारित करने के लिए इसमें दिए हुए विकल्प ऑथैन्टीकेट ऐज़ कम्प्यूटर व्हेन कम्प्यूटर इंफॉर्मेशन इज़ एबलेबल के साथ बने चैक बॉक्स पर क्लिक करें।

Back to top button