Answer for ATAPI CD-ROM or DVD Drives Runs Slowly क्या होता है

यदि आपके सिस्टम में लगी सीडी या डीवीडी ड्राइव धीमी गति से काम कर रही है तो इसके निम्न कारण और समाधान हो सकते हैं –
⇨ सिस्टम प्रॉपर्टी को खोलें और उसके Performance टैब में जायें तथा cache size की जांच करें। यहां पर क्वाड स्पीड सेटिंग और सबसे बड़े कैच साइज को स्लेक्ट करें।
⇨ बॉयोस सेटअप को खोलें और उसमें दिये I/O या PIO या UDMA मोड की सेटिंग सही करें। इसके लिये ड्राइव के मैन्युअल को पढ़ें और वहां से सही सेटिंग की जानकारी प्राप्तकरके बॉयोस को सेट करें।
⇨ सिस्टम की बस मास्टरिंग ड्राइव की सही जांच करें और उसे ड्राइव के कम्पटेबल बनायें।
⇨ सिस्टम प्रॉपटीज को खोलकर उसमें कम्पटेबिल्टी मोड को सही करें।

⇨ Trouble Making Bootable CD or DVD
यदि आपके कम्प्यूटर में बूटेबल डिस्क के निर्माण में कोई समस्या आ रही है तो इसके निम्न कारण और समाधान हो सकते हैं

⇨ सबसे पहले उस डिस्क की कंटेंट की जांच करें जिससे आप बूटिंग फाइलों को सीडी या डीवीडी में कॉपी कर रहे हैं।
⇨ डीवीडी को बूटेबल बनाने के लिये ISO 9660 फारमेट को प्रयोग करें। कभी भी Joilet फारमेट को प्रयोग न करें।

⇨ अपने सिस्टम की बॉयोस की जांच करें कि वे boot कम्पटेबल हैं या नहीं। इसके अलावा बूट क्रम को सही सेट करें।

Back to top button