Answer for Auto Field विद्युत का उपयोग कैसे होता है ?

विश्व भर में ऑटो क्षेत्र को आज किसी भी देश की प्रगति का आधार मान लिया गया है। ट्रैक्टरों में हुए निरन्तर अनुसन्धानों ही का परिणाम है कि उनमें विद्युत आधारित विविध उपयोगी युक्तियों का प्रयोग किया जाने लगा है। इनको विविध दृष्टिकोणों से समझने के लिए विद्युत सम्बन्धी प्राथमिक ज्ञान भी जरूरी हो जाता है। ट्रैक्टरों में विद्युत आधारित युक्तियों का उपयोग प्रज्वलन प्रणाली में, हॉर्न प्रणाली में, स्टार्टिंग प्रणाली में, लाइटिंग प्रणाली में तथा आवेशन प्रणाली में, मुख्य रूप से किया जाता है। इन प्रणालियों में विद्युत आधारित युक्तियों का उपयोग इतने सधे रूप में किया जाता है कि ट्रैक्टरों के प्रत्येक उन्नत संस्करण या रूप में ये और भी प्रभावी रूप में सामने आती हैं। इन प्रणालियों में विद्यत आधारित यक्तियों का उपयोग प्रकाश-ध्वनि व संकेतकों के रूप में किया जाता है। साथ ही इनका उपयोग विविध प्रकृति के सहायक विद्युत उपकरणों में भी किया जाता है। इनके अलाव कुछ ट्रैक्टरों में विद्युत का उपयोग रेडियो, टेलीविजन, वातानुकूलक (एयर कण्डीशनर) व अनेक अन्य सुविधाओं के प्रचालन में भी किया जाता है। इनको अपनी आवश्यकता के अनुसार बैटरी का करण्ट देकर उपयोग में लाया जाता है। इन सब के लिए सामान्य तरीके से व्यवस्था सम्भव नहीं हो पाती। अत: इनके लिए अलग-अलग परिपथ बनाकर आवश्यकता के अनुरूप धारा प्रवाहित कर उपयोग कर लिया जाता है।

तार, केबिल एवं उनके उपयोग Wires, Cables and their Uses
किसी भी ‘मैकेनिक ट्रैक्टर’ आधारित अनुप्रयोग में तार/केबिल विद्युत को संचरित करने की एक अनिवार्य युक्ति/स्रोत है जिसकी सहायता से हम मैकेनिक ट्रैक्टर विषय के लिए विद्युत तथा वैद्युतिक अन्य उपागमों व सिद्धान्तों का सटीक उपयोग कर लेते हैं। यहाँ पर तार/केबिल और उनके विविध प्रकारों का उल्लेख कर उनकी विषयिक उपयोगिता को स्पष्ट किया गया है।

तार Wire
विद्युत धारा के सतत प्रवाह के लिए मार्ग प्रस्तुत करने वाला, वृत्तीय कटाक्ष (circular cross-section) वाला नंगा अथवा आवरणयुक्त (इन्सुलेटिड) चालक, तार कहलाता है। ऑटोमोबाइल कार्यों में सामान्यतया प्रयोग किए जाने वाले तार निम्नलिखित प्रकार के होते हैं

नंगा ताँबे का तार Bare Copper Wire
यह कठोर खींचा गया (harddrawn) ताँबे का नंगा तार होता है। इसे वातावरण के प्रभावों से सुरक्षित रखने के लिए प्राय: टिन आलेपित कर दिया जाता है। फ्यूज तार Fuse Wire विद्युतिक परिपथों में सुरक्षात्मक युक्ति के रूप में निम्न गलनांक वाली मिश्र धातु का तार, फ्यूज तार के रूप में प्रयोग किया जाता है। इसके अतिरिक्त, ताँबे एवं एल्युमीनियम के तार भी फ्यूज तार के रूप में प्रयोग किए जाते हैं।

Back to top button