Answer for Automotive Components Based on Hydraulic Mechanics क्या होता है ?

ट्रैक्टर के डिजाइन (design), प्रचालन (operation) तथा अनुप्रयोगों (applications) को देखते हुए, ऐसे अनेक अवयवों का निर्माण किया गया है जो पूर्णतया तरलीय तथा वायवीय यान्त्रिकी पर आश्रित हैं। ऐसे अवयवों के प्रयोग से ट्रैक्टर की दक्षता (efficiency), सुविधा (convenience) एवं सुरक्षा (safety) बढ़ जाती है। इस प्रकार के कुछ अवयवों का वर्णन नीचे दिया गया है।

गियर पम्प Gear Pump
गियर पम्प एक प्रकार की युक्ति (device) है जिसके द्वारा निश्चित दाब पर तरल को स्थानान्तरित किया जाता है। यह तरल (hydraulic). . यान्त्रिकी के शक्ति अनुप्रयोगों के लिए अधिकतम प्रयुक्त होने वाला एक पम्प है। इसका व्यापक रूप से प्रयोग उच्च श्यानता (viscosity) वाले तरलों को रसायन संस्थापन में पम्प करने के लिए भी किया जाता है। गियर पम्प धनात्मक या नियत विस्थापन करते हैं अर्थात् प्रत्येक चक्कर के लिए द्रव (fluid) की नियत मात्रा को पम्प करते हैं। कुछ गियर (gear) पम्पों को ऐसे भी डिजाइन किया जाता है कि वे मोटर तथा पम्प दोनों की तरह कार्य कर सकें। गियर पम्पों को दो भागों में विभाजित करके अध्ययन किया जाता है, जोकि निम्नलिखित हैं

आन्तरिक गियर पम्प Internal Gear Pump
आन्तरिक गियर पम्प एक ऐसा गियर पम्प है जिसे ट्रैक्टर आयल पम्प में गेरोटर (gerotor) के नाम से भी जाना जाता है। इस प्रकार का पम्प छोटे संहत इंजनों, जिनमें कैमशाफ्ट ऊपर लगी होती है, के लिए बहुत उपयुक्त होता है। बहुत कम स्थान लेता है तथा क्रैकशाफ्ट पर लगे हए गियर द्वारा सीधे प्रचालित (operated) होता है। ऐसे पम्प का प्रचालन (operation) तथा अनुरक्षण (maintenance) अत्यन्त सरल होता है।

बाह्य गियर पम्प External Gear Pump बाह्य
गियर पम्प प्रायः मशीन औजार (machine tool) में स्नेहक पम्प के तौर पर प्रयोग किया जाता है। अधिक क्षमता वाले बाह्य गियर पम्प आदर्श रूप से हेलिकल (helical) या हैरिंगबोन (herringbone) गियर पम्प का प्रयोग करते हैं। कम क्षमता वाले गियर पम्प सामान्यतया 1750 या 3450 rpm की चाल पर कार्य करते हैं। ऐसे पम्प गियरों (gears) की दोनों भुजाओं के निकट टॉलरेन्स (close tolerance) तथा शाफ्ट सपोर्ट (support) रखते हैं। तरल यान्त्रिकी द्वारा चालित मशीनरी में ये उच्च दाब अनुप्रयोगों के लिए प्रयुक्त होते हैं।
दिशात्मक कण्ट्रोल वाल्व Directional Control Valve दिशात्मक कण्ट्रोल वाल्व तरलीय तथा वायवीय यान्त्रिकी का अत्यधिक प्रयुक्त होने वाला मौलिक भाग है। ऐसे वाल्व एक या एक से अधिक स्रोतों से तरल (fluid) के प्रवाह को अनुमति प्रदान करते हैं। इनमें आमतौर पर स्पूल (spool) निहित होता है, जो यन्त्रवत् (mechanically) या विद्युत्वत् (electrically) नियन्त्रित होते हैं। स्पूल (spool) का संचार ही तरल के प्रवाह को रोकता तथा अनुमति प्रदान करता है। स्पूल के मार्ग प्रकारों के आधार पर दिशात्मक कण्ट्रोल वाल्व का वर्गीकरण Sole निम्नलिखित है
1. दिशात्मक कण्ट्रोल वाल्व 2/2
2. दिशात्मक कण्ट्रोल वाल्व 3/2
3. दिशात्मक कण्ट्रोल वाल्व 4/2
4. दिशात्मक कण्ट्रोल वाल्व 4/3

Back to top button