Answer for Band with Frill का प्रयोग कहा किया जाता है

इसका प्रयोग प्रायः बच्चों के कपड़ों पर सजावट के लिए किया जाता है। चित्र के अनुसार बैंड का ड्राफ्ट करके कटिंग कर लें और उससे दो गुना झालर की पट्टी लेकर चुन्नटें या प्लीट्स डालकर बैंड के दोनों भागों के बीच में लगातार तैयार कर लें और फिर गले के साथ सिलें। यह झालर पतली होनी चाहिए। इसके लिए रिब्बन या पतली नायलॉन लेस का प्रयोग भी किया जाता है। इसमें रिब्बन या पतली नायलॉन लेस या फ्रॉक के कपड़े से ही पतली फ्रिल बनाकर गले पर लगाई जा सकती है। गले की गोलाई जहाँ पर कि झालर लगी है, की फिनिशिंग या तो उरेब पट्टी के द्वारा कर सकते हैं या उस सीम अलाउंस को ओवर लॉक करा सकते हैं। इस फ्रिल की चौड़ाई 2 सेमी. से अधिक न रखें वरना यह गले में चुभ सकती है। कपड़े को डबल फोल्ड करके भी फ्रिल बनाई जा सकती है। जैसा कि चित्र में स्पष्ट है।

Back to top button