Answer for Basic Concepts of Marketing क्या होता है

Marketing का अर्थः जो भी सामान घरों में, कम्पनियों में या फैक्टरियों में तैयार कराया जाता है, उसे बेचने के लिए मार्किट की जरूरत होती है। अतः मार्किट से सम्बन्धित कार्य प्रणाली को सीखना हर प्रशिक्षु के लिए जरूरी होता है, क्योंकि यदि मार्केटिंग का अनुभव नहीं होगा तो कोई भी उत्पादक अपने उत्पाद को बेच नहीं पाएगा और उत्पादन बिकने की स्थिति बहुत ही कष्टपूर्ण होती है। इसमें उत्पाद की कहाँ आवश्यकता है, कैसा खरीददार है, उनकी पसंद क्या है और किस रेट तक का सामान किस क्षेत्र में बिक सकता है-यह सब खोज करना ही Market की Research होती है।

Back to top button