Answer for Bobbin Case क्या होता है

शटल में यह डिब्बी लगाई जाती है। फिरकी इसके बीच में रखी होती है तथा इसकी गोलाई में एक कट पर पत्ती लगी होती है, जिसमें से फिरकी का धागा निकाल कर सिलाई के लिए लिया जाता है। उस पत्ती के ढीला, कसा होने पर या पुराना होकर घिस जाने पर बखिया ठीक प्रकार से कपड़ों पर नहीं आता है। यह सब हाथ की मशीन के भाग हैं। कुछ भाग पैर के (Tradle Machine) भी हैं जिनको जानना भी आवश्यक है।

Back to top button