Answer for Capacitor क्या होता है ?

किसी भी धातु की दो प्लेटें किसी रोधन पदार्थ द्वारा पृथक् की जाएँ तब निर्मित युक्ति (device) को संधारित्र कहते हैं। संधारित्र विद्युत ऊर्जा को अपने अन्दर एकत्रित करने वाला तथा आवश्यकता पड़ने पर एकत्रित ऊर्जा को वापस लौटाने वाली एक युक्ति है। इसमें टिन अथवा एल्युमीनियम धातु की दो . पतली पत्तियाँ (foils) होती हैं तथा ये पत्तियाँ मोमी कागज द्वारा पृथक् की गई हैं। चित्र में धातु पत्तियों को पूर्ण रेखा द्वारा तथा मोमी कागज को बिन्दुदार रेखा द्वारा दर्शाया गया है। इन पत्तियों को सर्पिल रूप (spherical shape) में लपेट कर तथा गर्म मोम मे भिगोकर पूर्ण संरचना को टिन अथवा एल्युमीनियम के बेलनाकार खोल में रख दिया जाता है। इस प्रकार से निर्मित संधारित्र को पेपर इन्सुलेटिड संधारित्र कहते हैं।

Back to top button