Answer for CD-ROM या (कॉम्पैक्ट डिस्क) डिस्क ड्राइव किसर कहते है

सीडी ड्राइव का पूरा नाम कॉम्पैक्ट डिस्क रीड ओनली मेमोरी होता है। लेकिन तकनीकी विकास ने इसे ROM से बदलकर R/W कर दिया है। कुछ वर्ष पहले तक इसमें लिखा डेटा केवल पढ़ा ही जा सकता था लेकिन अब इस ड्राइव के द्वारा सीडी में डेटा पढ़ने के अलावा लिन भी सकते हैं। इसकी डेटा स्टोर करने की क्षमता फ्लॉपी डिस्क से कई सौ गुना ज्यादा होती है। इसके अलावा जहां फ्लॉपी डिस्क में रीडिंग एरर जैसी समस्याएं बहुत आती हैं वहीं इसमें अभी यह समस्या बहुत कम है।इस समय हम 52x गति की सीडी ड्राइव प्रयोग करते हैं। यहां पर x शब्द ड्राइव की गति से संबंध रखता है। यदि ड्राइव पर 2x लिखा है तो यह गति 150 किलोबाइट प्रति सेकेंड होगी। आप इससे गणना कर सकते हैं कि वर्तमान समय में इसकी गति क्या है। जिस डिस्क को हम इस समय प्रयोग कर रहे हैं उसमें 700 मेगाबाइट डेटा स्टोर किया जा सकता है। इस डिस्क और ड्राइव का विकास सन् 1979 में फिलिप्स और सोनी नामक कंपनियों ने मिलकर किया था। सीडी का आकार 120 मिलीमीटर होता है इसकी मोटाई 1.2 मिलीमीटर होती है और इसके बीच में 15 मिलीमीटर का एक होल होता है।

Back to top button