Answer for Circular Cutter क्या होता है

इसमें कटिंग करने के लिए गोल ब्लेड लगे होते हैं। इसके अन्तर्गत दो कटिंग टूल्स आते हैं –
(a) Power Shear
(b) Round Knife Cloth Cutting Machine
(a) Power Shear-ये बिजली से चलने वाली तथा कटिंग के लिए उपयुक्त कैंची है जो कि manual spreading के समय layers को काटने के लिए अथवा sample room में protocol cutting के लिए इसका प्रयोग किया जाता है।
(b) Round Knife Cloth Cutting Machine – इस मशीन का ब्लेड राउण्ड शेप होता है इसलिए इसे Round Knife Cloth Cutting Machine कहते हैं। इस मशीन के ब्लेड का व्यास 3′ से 5″ का होता है। कोई भी मशीन अपने व्यास के 40% की ऊंचाई तक ठीक कटिंग कर सकती है। बड़ी तेजी से सीधी लाइन या हल्के curve काटने के लिए उपयोग में लाई जाती है। अत: इसका प्रयोग block cutting के लिए किया जाता है। इस मशीन में छोटी मोटर लगी होती है जो कि बिजली से चलती है। पूरी मशीन चौरस plate पर लगी होती है जिस पर छोटे-छोटे पहिए लगे होते हैं। अतः पूरी मशीन पर लगे हैंडल की सहायता से मशीन को आसानी से घुमाया जा सकता है। वैसे ये हल्की मशीन है। इसका ब्लेड टूटने या घिसने की स्थिति में इसे तेज करने की सुविधा होती है।

Back to top button