Answer for Class-four wool क्या होता है

यह रेशे मिली जुली जाति वाली भेड़ों से प्राप्त होते हैं। यद्यपि रेशों की लम्बाई 1 से 16 इंच होती है, किन्तु ये रेशे सख्त व बाल के समान होते हैं। इसमें शल्कों की संख्या की बहुत कम होती है। ये मज़बूती तथा लचक या प्रत्यास्थता में कम होते हैं, इसी कारण इनसे दरियां, कालीन, आसन तथा सस्ते गर्म कपड़े ही बनाए जाते हैं।

Back to top button