Answer for Closing and Use of Fasteners क्या होता है

वस्त्रों में तरह-तरह की ओपनिंग (Opening) करते हैं और फिर उनको Placket के द्वारा Finish करते हैं। कटिंग में जब भी कोई काम किया जाता है, उसको मजबूत बनाने के उद्देश्य से उसके तरीके अलग-अलग हो जाते हैं। अब हम वस्त्र की अलग-अलग भागों की अलग-अलग तरीकों से Closing के तरीकों का अध्ययन करेंगे।
1. Seam Closing – जब भी कहीं कोई भी Seam लगाई जाती है तो उसका शुरू व अंत में पैर को उठाकर 2-3 बार टांके आगे पीछे करके लगाए जाते हैं, इससे वह सिलाई वाला सिरा पक्का हो जाता है और सिलाइयाँ खुलती नहीं हैं। इन धागों को कभी भी खींच कर नहीं तोड़ते हैं। इन्हें कैंची से काटना चाहिए ताकि सिलाई का सिरा खुलने न पाए।

2. Button Hole closing – बटन होल बनाने के उपरान्त उसके दोनों सिरों को पकड़ कर ठोका लगा देते हैं ताकि जिस साइज के बटन के लिए बटन होल बनाया गया है वह बड़ा न हो जाए। ठोका बांधने से दोनों सिरे बंध कर मज़बूत हो जाते हैं।

3. Button Closing- बटन टांकने के समय बटन को कपड़े की Thickness के अनुसार ढीला टांका दे कर टांकना चाहिए। ताकि बटन की नैक उतनी बन जाए जिसके नीचे कपड़े का किनारा बैठ सके। यदि बटन नैक नहीं बनाएंगे तो कपड़े का किनारा उसमें नहीं बैठ सकेगा और काज में बटन बंद करने में झोल आया प्रतीत होगा।

4. Belt Closing – जिन वस्त्रों में Belt लगाते हैं उनके सिरे आपस में जोड़ने के लिए Hooks व Eyes का प्रयोग करते हैं, इससे Belt आराम से बंद होकर पहनी हुई अच्छी दिखाई देती है।

5. Hooks and Eyes – प्लैकिट को Close करने के लिए Hooks व Eyes का भी प्रयोग करते हैं। पैंट, स्लैक्स, जीन्स आदि की बैल्टों में ठोकने वाले हुक तथा टांकने वाले दोनो प्रकार के हुकों . का प्रयोग किया जाता है।

6. Loops of Cloth – जिस कपड़े का परिधान बनाया जाता है उसी – कपड़े में से पतली पट्टी काट कर सिलकर लूप्स बना देते हैं और उसे Close करने के लिए लूप्स व बटन ओपनिंग पर लगा देते हैं।

7. zips – कई ओपनिंग को Close करने के लिए Zips का प्रयोग भी होता है। यह ज़िप पैंट के सामने भाग में, लेडीज़ कमीज़ के पीछे के भाग में तथा बच्चों के वस्त्रों में साइड ओपनिंग में स्कर्ट, निक्कर आदि में भी प्रयोग की जाती है। इस प्रकार Closing को बंद करने के लिए जो बाह्य साधन होते हैं जैसे हुक बटन, टिच बटन, जिनको बटन होल से टांकते हैं और जो ठोक कर बंद करे जाते हैं, उनको ठोक कर बंद करते हैं। Velcro भी Closing को बंद करने में काम आता है। ज़िप को सिलाई लगाकर कपड़ों के साथ सिला जाता है। अतः Fasteners को टांकने के लिए बटन होल स्टिच तथा मशीन द्वारा सिलाई करके कपड़े में टांकने का काम होता है।

Back to top button