Answer for Combing क्या होता है

जब सभी रेशे पास-पास सट जाते हैं तो उनको सीधा करने के लिए तथा छोटे-छोटे रेशे अलग करने के लिए उनमें कंघी की जाती है जिससे कि सभी एक जैसी लम्बाई के रेशे इकट्ठे रहें। कॉम्बिग की क्रिया श्रेष्ठ क्वालिटी के रेशों पर ही की जाती है जिससे की अच्छी क्वालिटी के वस्त्र बनते हैं। कॉम्बिग होने के बाद जो रेशे होते हैं उनको “कॉम्बड स्लाइवर” (combed sliver) कहते हैं।

Back to top button