Answer for Cord Hammer क्या होता है

किनारों में उभार व सख्ती देने के लिए कॉर्ड हेमर का प्रयोग किया जाता है। इसके लिए पायपिंग के कपड़े में डोरी रखकर या किनारों में जहाँ उभार लाना हो, डोरी रखकर सिलाई लगाते हैं। इस पुर्जे की सहायता से यह काम शीघ्रता से होता है। कुशन कवर, सोफा सैट, फ्राकों मे डिज़ाइन बनाने के लिए इसका प्रयोग करना चाहिए।

Back to top button