Answer for Crescent Type Oil Pump क्या होता है ?

वर्तमान में इस प्रकार के ऑयल पम्प बहुत कम प्रयोग होते हैं, परन्तु मारुति के इंजन में इसी प्रकार के ऑयल पम्प का प्रयोग किया जाता है। इसमें एक छोटा गियर, बड़े गियर को चलाता है। दोनों के चलने पर तेल इंजन की मेन ऑयल गैलरी में जाता है। इस पम्प में चाँद के समान भाग, जिसे क्रीसैन्ट सेपरेटर कहते हैं, लगा होता है। यह पम्प गियर व्हील टाइप पम्प के समान कार्य करता है। जब इंजन तीव्र गति से घूमता है, तो इनलेट मार्ग में कुछ आंशिक शून्य बन जाता है, जिसे पूरा करने के लिए सम्प से तेल आ जाता है। क्रीसैन्ट सेपरेटर इसे वापस नहीं जाने देता है तथा तेल आउटलेट मार्ग से इंजन की मेन ऑयल गैलरी में जाता है।

ऑयल फिल्टर Oil Filter
इंजन के सभी भागों का स्नेहन करके जब तेल वापस आता है, तो अपने साथ इंजन के भागों की गन्दगी तथा धातु के महीन कण (particles) लाता है। यदि यह गन्दगी या धातु के कण पुन: तेल के साथ इंजन भागों के बीच जाएँ, तो रगड़कर चलने वाले भागों का शीघ्र घिसना शुरू हो जाएगा तथा गन्दगी के कारण तेल जाने के मार्ग भी बन्द हो सकते हैं, जिससे उन भागों का स्नेहन होना ही रुक जाएगा, इसलिए इस गन्दे तथा धातु कण मिश्रित तेल को साफ करना आवश्यक होता है। इसके लिए ऑयल पम्प तथा मेन ऑयल गैलरी के बीच ऑयल फिल्टर की व्यवस्था की जाती है। ऑयल फिल्टर प्राय: तीन प्रकार के होते हैं

कार्टिज टाइप ऑयल फिल्टर Cartridge Type Oil Filter
इस ऑयल फिल्टर द्वारा छन कर पुन: तेल इंजन के भागों में जाता है। इस फिल्टर में भी फ्यूल फिल्टर की तरह कागज नमदा तथा तार की महीन जाली का प्रयोग फिल्टर एलीमेन्ट के रूप में किया जाता है। यह एलीमेन्ट एक ऐसी केसिंग में बन्द रहता है जिसमें तेल आने व छन कर जाने के लिए पृथक् मार्ग बने होते हैं। इसकी तली में एक ड्रेन प्लग लगा रहता है, जिसे खोलकर गन्दा तेल बाहर निकाला जाता है। यदि फिल्टर तत्त्व अधिक गन्दा हो गया हो, तो बदला जाता है।

एज टाइप ऑयल फिल्टर Edge Type Oil Filter
इस प्रकार के फिल्टर में एक केसिंग के अन्दर बहुत-सी प्लेट या डिस्क (disc) लगी होती हैं। इसके सेन्टर रॉड पर छोटी वाली तथा चौकोर रॉड . पर बड़ी वाली प्लेटें क्रम से लगी होती हैं। इनके बीच का फासला बहुत कम रहता है जब तेल इन प्लेटों के बीच से निकलता है, तो तेल की गन्दगी इन प्लेटों पर चिपकी रह जाती है तथा साफ तेल आउटलेट से इंजन की मेन ऑयल गैलरी में चला जाता है। कुछ समय के पश्चात इसे साफ करते रहना चाहिए।

अपकेन्द्री टाइप ऑयल फिल्टर Centrifugal Type Oil Filter
इस प्रकार के फिल्टर में चार मुख्य भाग; स्टेशनरी केसिंग, रोटर केसिंग, सेण्ट्रल स्पिण्डल तथा जेटयुक्त ट्यूब; होते हैं। इसमें तेल सेण्ट्रल स्पिण्डल में इनलेट मार्ग से आता है। यहाँ से रोटर केसिंग में जाता है तथा रोटर केसिंग से तेल ट्यूब में जाता है। इन ट्यूबों में जेट फिट रहते हैं जिनसे प्रेशर के साथ तेल निकलता है, जिससे रोटर केसिंग को गति मिलती है और वह घूमने लगता है। जेट से निकलकर तेल स्टेशनरी केसिंग की दीवार से टकराता है, जिस पर धूल-मिट्टी के कण रह जाते हैं और शुद्ध तेल आउटलेट से बाहर निकलता है।

Back to top button