Answer for CTS UT TRS ART क्या होता है

यह टिन आलेपित ताम्र तार पर VIR आवरण और उसके ऊपर CTS अथवा TRS आवरण युक्त होता है।
इस तार के गुण निम्नवत् हैं :
(a) यह एक वर्षासह तथा जलरोधी तार है।
(b) इसे सीधे ही दीवार अथवा फर्श में लगाया जा सकता है।
(c) ‘वल्केनाइजेशन’ (vulcanization) प्रक्रिया के द्वारा इसके आवरण की मरम्मत की जा सकती है।
(d) यह यांत्रिक चोट सह सकता है।

Back to top button