Answer for Cutting Tools कौन से होते है ?

विविध कार्यशालाओं में विभिन्न प्रक्रियाओं को सम्पन्न करने के लिए बहुत से कर्तन औजारों का उपयोग किया जाता है, जिनकी सहायता से हम अवाँछित धातु को काटकर हटाते हैं तथा विशिष्ट सतह परिष्करण (surface finish) तथा आकृति व साइज (shape and size) प्राप्त करते हैं। किसी भी निर्माणक (manufacturing) इकाई में कार्य के दौरान कर्तन, हैक्सॉइंग, रेतन आदि संक्रियाएँ (operations) की जाती हैं जिनमें प्रयुक्त किये जाने वाले समस्त प्रकृति के उपागम औजार प्रयुक्त किए जाते हैं। प्रस्तुत अध्याय में ऐसे ही औजारों को एकीकृत किया गया है ताकि प्रशिक्षु इन औजारों के उपयोग से रू-ब-रू हो सकें।

Back to top button