Answer for DAT या टेप ड्राइव किसे कहते है

यह भी एक एक्सटर्नल ड्राइव होती है। इसके लिये प्रयोग किये जाने वाले शब्द DAT का पूरा नाम होता है डिजिटल ऑडियो टेप।

⇨ इस तकनीक का विकास सोनी नामक कम्पनी के द्वारा किया गया था। टेप ड्राइव के प्रारम्भिक काल इसका प्रयोग केवल ऑडियो रिकार्डिंग के लिये किया गया लेकिन जब इसकी तकनीक में और विकास हुआ तो इसे कम्प्यूटर में डेटा को स्टोर करने के लिये इस्तेमाल किया जाने लगा।

⇨ कम्प्यूटर में इसका प्रयोग किया जा सके इसके लिये ISO डिजिटल डेटा स्टोरेज स्टैंडर्ड को एडॉप्ट किया गया। इस टेप कैसेट या कार्टिज में 60 से लेकर 180 मीटर तक टेप को प्रयोग किया जाता है।

⇨ इसमें प्रयोग किये गये टेप की लंबाई से ही इसकी डेटा स्टोरेज क्षमता का निर्माण होता है।

⇨ यह न्यूनतम 1.3 GB और अधिकतम 80 GB तक डेटा को स्टोर कर सकती है। डेटा स्टोर की यह सीमा इसके लिये प्रयुक्त स्टैंडर्ड और कम्प्रेशन पर निर्भर होती है।

⇨ यह एक सीक्वेंशियल एक्सेस माध्यम है और इसका प्रयोग ज्यादातर डेटा का बैकअप लेने के लिये किया जाता है।

⇨ कम्प्यूटर के लिये जिस ग्रेड के DAT का प्रयोग होता है उसे DDS कहा जाता है। इसका पूरा नाम डिजिटल डेटा स्टोरेज होता है।

⇨ वर्तमान समय में इसका प्रयोग लगभग बंद हो गया है। सोनी ने इसका निर्माण सन 2005 से ही बंद करने की घोषणा कर दी थी।

⇨ इसमें प्रयोग से सम्बन्धित अनेक समस्यायें थीं। जिनमें इसका टेप उलझ जाता था और उसमें स्टोर डेटा करप्ट हो जाता था।

⇨ टेप या डैट ड्राइव का हैड अक्सर धूल से गंदा हो जाता था और यह टेप को सही ढंग से रीड नहीं कर पाता था।

⇨ वर्तमान समय में इस तकनीक प्रयोग कम्प्यूटर के साथ को समाप्त सा है लेकिन फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में वीडियो या ऑडियो रिकार्डिंग के लिये इसे प्रयोग किया जाता है।

Back to top button