Answer for DHCP (डायनामिक होस्ट कान्फीगुरेशन प्रोटोकॉल) क्या होता है

यह DHCP उपकरणों के द्वारा प्रयोग होने वाला कम्प्यूटर नेटवर्किंग प्रोटोकॉल है जो डेस्टीनेशन होस्ट पर आईपी एड्रेस को डायनामिक ढंग से डिस्ट्रीब्यूट करता है। यह सर्वर साइड के लिये 67/udp और क्लाइंट साइड के लिये 68/udp पोर्ट का प्रयोग करता है।

– नेटवर्किंग में डीएचसीपी ऑपरेशन के चार बुनियादी चरण होते हैं: आईपी सर्च, आईपी लीज प्रस्ताव, आईपी अनुरोध और आईपी लीज स्वीकृत।

– एक डीएचसीपी क्लाइंट सर्वर के द्वारा दी गयी मूल डीएचसीपी ऑपर जानकारी के अलावा और अधिक जानकारी के लिये रिक्वेस्ट कर सकता है। क्लाइंट किसी विशेष आवेदन के लिये डेटा पुन: भेजने का अनुरोध भी कर सकता है।

Back to top button