Answer for Different types of Neck क्या होता है

गले के आकार प्रकार वस्त्र की सुन्दरता को चार चाँद लगाते हैं। केवल आड़ी तिरछी एवं गोल रेखाओं के आधार पर ही सारे गलों का निर्माण होता है। आवश्यकता है उनको सुचारू रूप से बनाने की। गला बनाने से पूर्व पहनने वाले की इच्छा तथा उम्र भी पता होनी चाहिए। फैशन के अनुसार इनके बड़े और छोटे करने की आवश्यकता होती है। मुख्यतः गले तीन प्रकार के ही होते हैं –
1. गोल गला
2. ‘वी’ गला – ‘V’
3. चौकोर गला – ப इन्हीं रेखाओं को थोड़ा-थोड़ा इधर-उधर करके नए गलों का निर्माण होता है।
1. गोल गला –
(a) यह गला प्रायः चौड़ाई में CH/12लेते हैं। लम्बाई के लिए पीछे से 2.5 से 5 सेमी. तथा आगे के लिए CH/8+ 1.5 सेमी. लेते हैं। फैशन के आधार पर कम या अधिक भी किया जा सकता है।
(b) ‘यू’ गला – गोल गले की गहराई को बढ़ाने के लिए ‘यू’ (‘U’) की शेप आती है। पहना हुआ यह गला बहुत सुन्दर लगता है।
(c) बोट गला – गोल गले को कन्धों पर दूर-दूर तक फैलाकर व गहराई को कम करके किश्ती के आकार का जो गला तैयार किया जाता है, उसे बोट गला कहते हैं। इसी आकार को आजकल कन्धों से बिल्कुल नीचे उतार दिया गया है। अब यह गला बाजुओं पर आकर रुकता है।
(d) डोरी वाला गला – यह बहुत बड़ा गला है। जिसके किनारे नेफा के समान सिले हुए होते हैं और उसमें डोरी डाल कर गले को इच्छानुसार छोटा-बड़ा कर सकते हैं। इसको casing वाला नैक भी कहते हैं।
(e) ढीला बल वाला गला – यह गला प्रायः उरेब कपड़े से निकाला जाता है। इसको गले में सिलने पर दो या चार बल पड़ते हैं। यह प्राय: डेलीकेट तथा वज़न में हल्के मैटीरियल के कपड़ों में से बनते हैं ताकि फॉल अच्छी आए।
(f) बैक लैस गला (Backless Neck) – यह बहुत फैशनेबल गला है। पिछली साइड पर केवल पट्टियों से या रिब्बन से ही कसा जाता है। आगे के गले के कन्धे के भाग पर दोनों ओर दो पट्टियाँ लगा देने से पीछे गर्दन में बाँध देते हैं इसलिए कुछ लोग इसे Halterneck अर्थात् फाँसी के फंदे के समान भी मानते हैं। यह गोल गले में ही बनता है।
(g) की होल नैक (Key Hole Neck) – गोल गले में ही छोटा-सा कोई गला किसी भी शेप का बनाने से होल की तरह बनता हैं, अत: Key hole कहलाता है।

2. ‘वी’ गला – अंग्रेजी के अक्षर ‘V’ के आकार में बना हुआ दो . रेखाओं वाला यह गला बनता है। कई बार इसकी शेप एक साइड से गोल दूसरी ‘वी’ भी बनाते हैं। ब्लाउज़, लेडीज़ कमीज़ आदि वस्त्रों में बनाया जाता है। कुछ गलों में गोल छोटा-सा बनाकर मध्य में ‘V’ बना देते हैं। जैसा कि चित्र में स्पष्ट है।

3. चौकोर गला – यह चार कोनों वाला गला है। पीछे की ओर गोल गला भी बनाया जा सकता है, या पहनने वाले की इच्छानुसार पीछे भी चौकोर आकार दिया जा सकता है।

(a) गिलास गला – चौकोर गले को नीचे की ओर कम कर देते हैं, जिससे कि वह नीचे कम खुला और कन्धों पर अधिक खुला बन जाता है।

(b) स्वीट हार्ट गला – यह गला चौकोर गले की नीचे की सीधी लाइन न लगाकर हल्का सा ‘V’ कर देते हैं। इसको स्वीट हार्ट गले का नाम इसलिए दिया जाता है क्योंकि इसकी रेखा सीधी हार्ट की ओर गहराई में जाती है, इसलिए इसको यह नाम दिया गया है। स्वीट हार्ट गला इन्हीं सभी गलों को हम कटाव के द्वारा भी बना सकते हैं। तब बहुत से आकार बन जाएगें। जैसे नमूने के लिए कुछ गले दिखाए जा रहे हैं।

Back to top button