Answer for DVD इंटरफेस क्या होता है

डीवीडी के संदर्भ में एक्सेस टाइम, बफर कैच, CPU यूटिलाइजेशन, डायरेक्ट मेमोरी एक्सेस और अल्ट्रा डीएमए भी महत्वपूर्ण घटकों में से होते हैं और डीवीडी की कार्य क्षमता बहुत हद तक इनसे प्रभावित होती है। वर्तमान समय में सीडी और डीवीडी के लिये निम्न इंटरफेसों को प्रयोग किया जाता है

⇨ USB या यूनीवर्सल सीरियल बस
⇨ फायर वायर- IEEE 1394/i.LINK PATAATAPI
⇨ AT अटैचमेंट/AT अटैचमेंट पैकेट इंटरफेस)
⇨ SCSI/ASPI (स्मॉल कम्प्यूटर सिस्टम इंटरफेस/स्कैजी इंटरफेस)

⇨ पैरलल पोर्ट + सीरियल ATA (SATA)
इस समय कम्प्यूटर बनाने वाली कम्पनियां SATA इंटरफेस को इस्तेमाल कर रही हैं, लेकिन इसे एक्सटर्नल डीवीडी या सीडी ड्राइव के लिये प्रयोग नहीं किया जाता है, बल्कि इसे मदरबोर्ड में इनबिल्ट कर दिया गया है जिससे यह मदरबोर्ड से डीवीडी ड्राइव को जोड़ती है।
चूंकि इस इंटरफेस की गति 150MBps होती है इसलिये कुछ कम्प्यूटर निर्माता इस पोर्ट को एक्सटर्नल प्रयोग के लिये कम्प्यूटर में लगाने भी लगे हैं।

Back to top button