Answer for Electrical Devices Used in Auto Accessories Field क्या होता है ?

प्रशिक्षु यह भली-भाँति जान लें कि ऑटो क्षेत्र में अनेक प्रयुक्त की जाने वाली प्रणालियों में किसी-न-किसी रूप में वैद्युतिक युक्तियों/अवयवों का अपनी आवश्यकता के अनुसार प्रयोग किया जाता है। ऐसे में ‘मैकेनिक ट्रैक्टर’ तकनीशियनों को अपने विषय से सम्बन्धित ज्ञान के अतिरिक्त विद्युत आधारित युक्तियों/अवयवों सिद्धान्तों का भी ज्ञान अर्जित करने की आवश्यकता होती है। अपने क्षेत्र में दक्ष होने के लिए यह एक अनिवार्यता भी है। अध्याय के इस भाग में कुछ ऐसी युक्तियों को समाविष्ट किया गया है जो विद्युत आधारित हैं और जिनकी कार्यदक्षता को ज्ञात करने के लिए विद्युत आधारित मापन यन्त्रों की सहायता लेने की बाध्यता होती है। प्रशिक्षुओं की जिज्ञासा जितनी विषयिक बारीकियों को जानने की रहेगी उतनी ही वह दक्षता की ओर बढ़ता चला जाएगा। .
लाइटिंग तथा अन्य परिपथ Lightening and Other Circuits
जैसा कि ऊपर बताया जा चुका है कि ट्रैक्टर में विभिन्न प्रकार के अलग-अलग कार्यों के लिए बहुत-सी लाइट्स का प्रयोग होता है, उनमें से निम्नलिखित प्रमुख हैं।
1. हैडलाइट
2. साइड या पार्किंग लाइट 3. टेल या बैक लाइट
4. स्टॉप लाइट
5. साइड इण्डीकेटर लाइट
6. नम्बर प्लेट लाइट
7. रूफ लाइट
8. फ्लड लाइट आदि।
उपरोक्त के अतिरिक्त कुछ अन्य प्रमुख तथा सहायक यन्त्रों का भी प्रयोग किया जाता है जिनमें निम्नलिखित हैं
1. इलेक्ट्रिक हॉर्न
2. साइड या ट्रैफिक इण्डीकेटर
3. फ्यूज गेज
4. ऑयल प्रेशर गेज
5. सैल्फ स्टार्टर
6. डायनमो आदि।

हैडलाइट Headlight
ट्रैक्टर को रात्रि में चलाते समय हैडलाइट का प्रकाश होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त लाइटिंग इण्डीकेटर लाइट का प्रयोग करके ही रात्रि में सुरक्षित यात्रा की जा सकती है। हैडलाइट का होना इतना आवश्यक होता है कि चालक आगे के मार्ग व सामने से आने वाले ट्रैक्टर आदि को समुचित दूरी से भली-भाँति देख सकें। ट्रैक्टरों में आगे की ओर दोनों मड़गार्डों में एक-एक हैडलाइट लगी होती है।

Back to top button