Answer for Failure Writing to DVD-RW 1x Media क्या होता है

यदि आपके सिस्टम में लगी ड्राइव CD- RW और DVD – RW 1x में डेटा नहीं लिख पा रही है तो इसके निम्न कारण और समाधान हो सकते हैं

⇨ सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि प्रयोग किया जा रहा मीडिया फारमेट है या नहीं। UDF सॉफ्टवेयर के साथ आया Format tool प्रयोग करें और मीडिया को फार्मेट करके राइटिंग के लिये तैयार करें।

⇨ यदि मीडिया फार्मेट है तो इस बात की जांच करें कि वह उस UDF सॉफ्टवेयर की कम्पटेबल है या नहीं जिससे आप उस पर डेटा राइट करना चाहते हैं। कई बार दूसरा राइटिंग सॉफ्टवेयर प्रयोग करने पर डिस्क पर डेटा राइट होने लगता है। ऐसे में डीवीडी बर्नर सॉफ्टवेयर बदलकर देख लें।

⇨ यह सुनिश्चित करें कि सिस्टम ने मीडिया को CD-RW की तरह पहचाना है या नहीं। यदि इसमें किसी तरह का संदेह है तो मीडिया को इजेक्ट करें और फिर से इंसर्ट करें।

⇨ जिस सॉफ्टवेयर से आप डेटा राइटिंग का काम कर रहे हैं उसे वेबसाइट से अपडेट करें और फिर सिस्टम को रिस्टार्ट करके डेटा राइटिंग का प्रयास करें।

⇨ कई बार यदि आप डिस्क को विंडोज़ के सीडी/डीवीडी राइटिंग सॉफ्टवेयर से फारमेट कर लेंगे तो भी डिस्क पर डेटा राइटिंग में समस्या आ सकती है। ऐसे में उसी सॉफ्टवेयर से फार्मेट करें जिससे डीवीडी को राइट करना है।

Back to top button