Answer for Flat Seam क्या होता है

इसको चपटी सिलाई इसलिए कहते हैं, क्योंकि कपड़े के दोनो पल्ले बराबर पकड़ की सिलाई नहीं लगाते हैं। वरन् कपड़े का एक भाग 2 प्वाइंट बढ़ाकर छोटे वाले भाग पर मोड़ कर रखा जाता है और तब सिलाई लगाते हैं। फिर प्रैस द्वारा बड़े भाग को चपटा करके उसमे उभरे भाग को भी सिलाई द्वारा दबाते हैं। इस क्रिया में सीधी ओर दो सिलाईयाँ तथा उल्टी ओर एक सिलाई दिखाई देती है। यदि कपड़ा फैंसी व नाजुक है तो उल्टी ओर से पहली चपटी सिलाई और प्रेस करने के उपरान्त दूसरे भाग पर सिलाई की अपेक्षा तुरपाई भी करते हैं।

Back to top button