Answer for Flutes क्या होता है ?

चूड़ियों को काटते हुए चार गहरे व लम्बाई में बने हुए खाँचों को फ्लूट्स कहते हैं। ये खाँचे ही चूड़ियों को कटिंग एजेज (cutting edges) प्रदान करते हैं। इन्हीं खाँचों से कटिंग चिप्स बाहर आते हैं तथा स्नेहक अन्दर जाता है।

लैण्ड Land
चूड़ी के ऊपर वाले भाग को लैण्ड कहते हैं।

कटिंग एज Cutting Edge
चूड़ी के आगे वाले भाग को कटिंग एज या फेस कहते हैं। कटिंग फेस में बहुत-सी कटिंग एजेज होती हैं।

हील Heel
चूड़ीदार भाग के पिछले सिरे को हील कहते हैं। क्लीयरैन्स देने के लिए कटिंग एज के पिछले भाग को टेपर कर दिया जाता है।

चैम्फर Chamfer
बॉडी के नीचे के कुछ भाग को टेपर में ग्राइण्ड (grind) कर दिया जाता है, जिससे थोड़ा-थोड़ा माल कटे। इस भाग को चैम्फर (chamfer) कहते हैं।

Back to top button