Answer for Garment Production Unit क्या होता है

बुटीक में ही जब काम बहुत बढ़ जाता है और एक या दो लोगों के द्वारा सँभाला नहीं जाता है तब उसको बड़ा रूप देना पड़ता है। उसी को Garment Production Unit के रूप में शुरू किया जाता है। उसके लिए बड़ा स्थान चाहिए। कार्य करने वाले अधिक लोग चाहिएं। हर फील्ड का विशेषज्ञ भी काम को सुचारू रूप से चलाने के लिए चाहिए, ताकि काम अच्छा, सुन्दर, समय पर पूरा हो सके। डिज़ाइनर, स्केच बनाने वाले, सैम्पल तैयार करने वाले, कटिंग करने वाले ट्रेसर, डिज़ाइनर आदि एक उद्योग में जितने कारीगरों की आवश्यक पडती है सभी का साथ होना बहत जरूरी है।

Back to top button