Answer for Gradation क्या होता है

डिज़ाइन के element के दो या दो से अधिक भागों को घटाने या बढ़ाने के क्रम की प्रक्रिया को ही gradation कहते हैं, जैसे एक ड्राफ्ट 32″ छाती से बनाया और उसके बैलेन्स चिह्नों को बिना हिलाए ही 2″- 2″ के बढ़ते हुए नापों से उस ड्राफ्ट को बढ़ाते जाएं तो वह ग्रेडिंग पेपर पैटर्न कहलाएगा और यदि किसी फ्रिल वाली फ्रॉक में सबसे नीचे 7″ की फ्रिल फिर 5″ की फ्रिल तथा फिर 1″ की फ्रिल लगाकर डिज़ाइन बनाएं और एक फ्रिल लाल, दूसरी हरी, तीसरी फिर लाल, इसी क्रम को अपना कर डिज़ाइन पूर्ण करें तो यह ग्रेडेशन कहलाएगा।

Back to top button