Answer for Grading क्या होता है

आर्डर कभी भी एक नाप का तो मिलतानहीं है, लगभग standard size के अनुसार पाँच या सात नाप के वस्त्रों का आर्डर मिलता है। उसके लिए एक ही पैटर्न को grading करके सारे नापों में convert कर लिया जाता है। जैसे एक पैटर्न 36″ छाती के नाप से बनाया गया है। उसके balance marks को बिना हिलाए उसमें 2″-2″ के अन्तर करते हुए पैटर्न में निशान लगाए जाते हैं और वह पैटर्न 36″ के साथ 38, 40″, 42″ का बढ़ते स्तर में बाहर की ओर तथा घटते स्तर में 34″ तथा 32″ तक का 36″ के अन्दर की ओर पैटर्न बनाए जाते हैं। अत: इस प्रकार 32″ से 42″ नाप तक के पैटर्न एक ही में बन जाते हैं जिसे सम्भालना भी आसान हो जाता है।

Back to top button