Answer for Hair Styling करते समय किन -किन बातो का ध्यान रखे

Hair Styling करते समय किन -किन बातो का ध्यान रखे
Cosmetology को बालों को सजाने बारे पूरी जानकारी होनी चाहिए, जो कि फैशन के अनुसार अपने आप को ढाल सके और यह समझ सके कि कौन-. : Hair Style कौन-से ग्राहक को अच्छा लगेगा। वह हरेक को discuss करे और उसके कई Hair style भी बन सकते हैं। Hair dresser के ग़लत चुनाव से client cartoon भी बन सकता है। इसलिए Hair style बनाते समय client के face को hair dresser अपनी योग्यता से देखे कि कौन-से face के ऊपर उसके style से उसके face का निखार ज़्यादा होगा। कई client बहुत चुस्त होते हैं। वे काम करने के अंदाज़ से hair dresser की योग्यता को पहचान लेते हैं। एक सूझवान और चुस्त Hair dresser कंघी और brush का इस प्रकार उपयोग करता है कि देखने वाला समझ सके कि उसकी योग्यता कितनी है।

Back to top button