Answer for Hydraulic Mechanics क्या होता है ?

तरल यान्त्रिकी तकनीक का वह भाग है जिसके अन्तर्गत तरल पदार्थों के प्रवाहक गुणधर्मों का अध्ययन किया जाता है। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में तरल यान्त्रिकी का उपयोग बल या ऊर्जा के संचरण (transmission) के लिए किया जाता है। तरल यान्त्रिकी में इंजीनियरिंग के उपतत्त्वों का विचार आ जाता है जिनके अन्तर्गत जल, वायु तथा तेल और अन्य रासायनिक विलयनों का उपयोग प्राकृतिक दशा में या दबाव के अन्दर होता है। इन सारे तरलों का आधारभूत व्यवहार एक-सा होता है, इसलिए इन तरलों के प्राकृतिक गुणों; जैसे-घनत्व, श्यानता, प्रत्यास्थता और पृष्ठ तनाव आदि; के ऊपर इंजीनियरिंग के सभी अभिकल्प निर्भर होते हैं। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में तरल यान्त्रिकी का स्थान महत्त्वपूर्ण है। उद्योग के क्षेत्र में तरल का बड़ा उपयोग है। अधिक-से-अधिक दबाव उत्पन्न करने के लिए तरल प्रेरित प्रेस (hydraulics press) काम में लाए जाते हैं। इन प्रेसों का विस्तार बड़े-से-बड़ा हो सकता है। जल की भाप बनाकर इससे बड़े-बड़े इंजन चलाए जा सकते हैं। अत: संक्षेप में हम समझ लें कि तरल यान्त्रिकी एक ऐसी तकनीक है जिसका प्रयोग यातायात वाहनों, विद्युत उत्पादक जनित्रों व कृषि और औद्योगिक मशीनों में किया जाता है। तरल यान्त्रिकी आधारित मशीनें तथा युक्तियाँ निम्नलिखित हैं
1. हाइड्रॉलिक प्रेस (Hydraulic press),
2. हाइड्रॉलिक गवर्नर (Hydraulic governor),
3. हाइड्रॉलिक लिफ्ट (Hydraulic lift),
4. हाइड्रॉलिक सिलेण्डर (Hydraulic cylinder) तथा
5. हाइड्रॉलिक एक्चुएटर (Hydraulic actuator)।

तरल यान्त्रिकी से सम्बन्धित पदावली Terminology Related to Hydraulic Mechanics
तरल यान्त्रिकी उन्नत तकनीक का एक उदाहरण है जिसके पूर्ण भाव को समझने के लिए इससे सम्बन्धी शब्दावली (पदावली) का ज्ञान अर्जित करना अनिवार्य हो जाता है। ऐसे कुछ उपयोगी पद (शब्द) निम्न हैं

दाब Pressure
किसी तल के इकाई क्षेत्रफल पर जो लम्बवत् बल कार्य करता है उसके परिमाण को उस तल पर पड़ने वाला दाब कहते हैं। यह वायुमण्डल के कारण होता है
बल (F) . अर्थात्
दाब (P) त्रफल (A)

बल Force
यह एक बाह्य कारक है, जो किसी वस्तु की स्थिर अवस्था या गति की अवस्था को बदल देता है या बदलने का प्रयत्न करता है। वस्तु पर लगाया गया बल उसके द्रव्यमान (mass) तथा त्वरण (acceleration) के गुणनफल के बराबर होता है। बल (F) = द्रव्यमान (m) x त्वरण (a)

Back to top button