Answer for IDE उपकरण कों कैसे जोड़ा जाता है

जब मदरबोर्ड में प्रोसेसर और रैम दोनों ही फिट हो जायें तो नम्बर आता है IDE उपकरण अर्थात हार्ड डिस्क, सीडी-रोम या फ्लॉपी डिस्क ड्राइव को जोड़ने का। आइये सीखते हैं कि यह कार्य कैसे किया जाता है

1. डेटा केबल को एक सिरे को IDE उपकरण में लगाने के बाद इसके नीले वाले सिरे को मदरबोर्ड में बने IDE1 सॉकेट से जोड़ें।

2. इस कार्य में यह ध्यान रहे कि डेटा केबल का लाल वाला सिरा __IDE1 सॉकेट के पिन नम्बर एक की ओर रहे। .

3. यदि सीडी रोम भी इंस्टाल करना है तो डेटा केबल के बीच वाले। कनेक्टर को सीडी-रोम से जोड़ दें। निम्न चित्र में इस प्रक्रिया को दर्शाया गया है

Back to top button