Answer for iOS और एंड्रॉयड क्या होता है

स्मार्टफोन को स्मार्ट बनाने का काम करता है इसका विशिष्ट ऑपरेटिंग सिस्टम। यदि आज दुनिया के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन की बात करें तो हमारे दिमाग में एपल के आईफोन की छवि उभरती है। इस आईफोन में जिस ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग किया जाता है उसका नाम है iOS। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में मल्टीटच तकनीक वाला इंटरफेस होता है जिसमें कैपेसिटिव तकनीक निहित होती है। इस स्मार्ट फोन से आप उच्च रेजोल्यूशन का वीडियों बनाने के साथ फोटो भी ले सकते हैं और ब्रॉडबैंड इंटरनेट का प्रयोग करके नेट बैंकिंग तथा स्काईप जैसे एप्लीकेशनों को सरलता से प्रयोग कर सकते हैं।
एपल के इस ऑपरेटिंग सिस्टम को इस समय कड़ी टक्कर दे रहा है गुगल का मुफ्त में मिलने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड। दुनिया के साठ प्रतिशत से ज्यादा स्मार्टफोन्स में इसका प्रयोग किया जा रहा है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम के मुफ्त में (ओपन सोर्स) उपलब्ध होने की वजह से ही एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन आईफोन की तुलना में कम कीमत वाले होते हैं। एंड्रॉयड के अनेक संस्करण बाजार में उपलब्ध हैं और इसका प्रत्येक नवीनतम संस्करण अपने पिछले संस्करण से ज्यादा परिष्कृत होता है।
उपरोक्त दोनों स्मार्ट फोन ऑपरेटिंग सिस्टमों के अलावा माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम भी अब मोबाइल फोन्स में प्रयोग होने लगा है और नोकिया के अनेक स्मार्टफोन्स में इसे प्रयोग किया जाने लगा है। इनके अलावा ब्लैकबेरी, फायरफॉक्स, सेलफिश, टाइजन और उबोन्टू टच जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम भी कुछ कम्पनियां स्मार्टफोन्स में प्रयोग कर रहीं हैं।

Back to top button