Answer for Lay के क्या लाभ है

1. यह Production में Mass cutting का आधुनिक व संख्या ठंग
2. इससे समय की बचत होती है।
3. कपड़े की बचत भी होती है। अर्थात् Wastage कम होती है।
4. Components पहले से ही Set व Mark किए रहते हैं अतः कटिंग में गल्ती नहीं होती है।
5. Layout के लिए Components, कपडे की Direction एवं Proportion को ध्यान में रखते हुए बिछाना चाहिए। इसके अलावा Design, stripes, checks आदि का मिलाने का भी ध्यान रखना चाहिए।

Back to top button