Answer for Lines Influencing the Outer Shape of Dress क्या होता है

शारीरिक आकृति को अच्छी प्रकार देखकर, परखकर, निरीक्षण करके ही वस्त्र का निर्माण होना चाहिए ताकि परिधान सिद्धान्तों के अनुरूप ही परिधान में संतुलन, अनुपात, लय तथा अनुरूपता आ सके।

1. गले की सुन्दरता (Neck Decoration) : जिस प्रकार चेहरे भारी व हल्के होते हैं उसी प्रकार गर्दन भी मोटी व पतली होती है। छोटी गर्दन वाले व्यक्तित्व को ‘वी’ गला या गहरा गला पहनाने से उसकी गर्दन मोटी दिखाई नहीं देगी। वह लम्बाई में आ जाएगी। इसी प्रकार ‘यू’ आकार का गला चेहरा तथा गर्दन दोनों की लम्बाई को बढ़ा कर चौड़ाई को कम करके दिखाता है। इसके साथ ही चौड़ा मुड़ा हुआ कॉलर कन्धे व गर्दन के पतलेपन की जगह सुन्दर दिखाने का काम करता है। बड़े कॉलर तथा नैक लाइनों से चेहरे पर आवश्यक प्रभाव (Emphasis) दिखाई देता है और चेहरा सुन्दर व नॉर्मल लगता है।

2. सजावटी सामानों के प्रयोग द्वारा (Use of Trimming Material): वस्त्रों में सजावटी सामानों के प्रयोग करने से आकार, आकृति एवं क्रम ऐसा बनता है कि शारीरिक दोष छुपते हैं और गुणों को वही परिधान उभार कर सामने लाते हैं। शरीर की बाह्य रचना की लम्बाई तथा चौड़ाई को बढ़ाते हुए तथा जहां घटानी हो वहां घटाते हुए दिखाने का काम यह सजावटी सामान करते हैं। इसके अतिरिक्त बाह्य आकृति के आसपास यदि सीधी लाइनें आती हैं तो उनकी लम्बाई की वजह से चौड़ाई कम प्रतीत होती है और इसी प्रकार यदि आड़ी लाइनें (Horizontal Lines) आकृति के साथ-साथ आती हैं तो वे लम्बाई के स्थान में चौड़ाई को बढ़ाती हुई सी प्रतीत होती हैं। इसी प्रकार चौड़े कफ वाली कमीज पहनने से चौड़ाई बढ़ी हुई प्रतीत होती है।

3. टाइट परिधान का प्रभाव (Influence of Tight Dress): यदि मोटी महिला टाइट लम्बी शर्ट पहनें तो वह मोटाई के स्थान पर पतली व लम्बी दिखने लगेगी। और यदि अधिक लम्बी कोई महिला है तो आड़ी लाइनों के घेर में पट्टियां और कलियां डालने से उसकी लम्बाई कम दिखाई देगी।

4. व्यक्तित्व के आधार पर नमूनों का चयन (DesignAccording to the Personality) : पतले व्यक्तियों के लिए भारी भरकम झालरों वाले या बड़े-बड़े कॉलर वाले या बड़े-बड़े प्रिन्ट के डिज़ाइन लेने से तथा पफ बाजुओं का प्रयोग करने से पतला शरीर भी अच्छी पर्सनैलिटी वाला दिखाई देगा। बहुत अधिक मोटे पर बहुत अधिक टाइट वस्व भी उसकी मोटाई को अधिक दिखा देते हैं अत: नार्मल दिखने के लिए मध्यम आकार के डिज़ाइनों का चयन करना आवश्यक है।

Back to top button