Answer for Logarithmic Potentiometer क्या होता है

किसी रिसीवर या ए०एफ० एम्प्लीफायर से प्राप्त होने वाली आउटपुट ध्वनि की तीव्रता को एक गुना, दो गुना, तीन गुना आदि बढ़ाने के लिए A.F. सिगनल शक्ति का मान क्रमशः दस गुना, सौ गुना, हजार गुना, आदि बढ़ाना पड़ता है। इसीलिए ध्वनि मापन की इकाई भी लघुगुणकीय इकाई डेसीबैल रखी गई है।
इस प्रकार रिसीवर, एम्प्लीफायर या ऐसे ही दूसरे उपकरणों में ‘वोल्यूम’ तथा ‘टोन’ के नियंत्रण के लॉगरिथमिक पोटेन्शियोमीटर प्रयोग किये जाते हैं। किसी लॉगरिथमिक पोटेन्शियोमीटर के रेसिस्टेंस मान में परिवर्तन ‘आर्म’ के घुमाव कोण के समानुपाती नहीं होता। इसमें समान घुमाव कोण के लिए रेसिस्टेंस मान क्रमश: 1, 10, 100, 1000 ओह्म के क्रम से परिवर्तित होता है।

Back to top button